Market view : 26 सितंबर को भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूत नोट पर बंद हुए और निफ्टी पहली बार 26,200 के पार चला गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 666.25 अंक या 0.78 फीसगी बढ़कर 85,836.12 पर और निफ्टी 211.80 अंक या 0.81 फीसदी बढ़कर 26,216 पर बंद हुआ है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि चीन में हाल ही में की गई आर्थिक प्रोत्साहन घोषणा ने निवेशकों का भरोसा काफी बढ़ा दिया है। इसके चलते ग्लोबल बाजारों में, विशेष रूप से एशियाई बाजारो में, अच्छी तेजी देखने को मिली। इसके अलावा अच्छे अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से भी बाजार को सपोर्ट मिला है।
