Stock market : एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह नतीजों के मौसम से पहले आईटी शेयरों पर बुलिश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि निफ्टी आईटी नतीजों के मौसम से पहले फ्लैग बना रहा है। 43,645 का हाई दर्ज करने के बाद, निफ्टी आईटी कंसोलीडेशन की अवधि में फिसल गया है। कंसोलीडेशन के दौरान, इंडेक्स बुलिश फ्लैग जैसा पैटर्न बना रहा है। इस कंसोलीडेशन के बावजूद, निफ्टी आईटी ने फ्रंटलाइन इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन किया है। निफ्टी की तुलना में निफ्टी आईटी का रेशियो चार्ट पिछले चार कारोबारी सत्रों से हायर हाई बना रहा। यह इस सेक्टर में मजबूती का संकेत है। इस समय निवेशकों के लिए आईटी में निवेश का अच्छा मौका है।
