Stock Market : US टैरिफ के टेंशन ने बाजार का मूड बिगाड़ दिया। 1 अगस्त को सेंसेक्स-निफ्टी दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुए। 21 अप्रैल के बाद निफ्टी पहली बार 100 DEMA के नीचे फिसल गया। फार्मा, हेल्थकेयर, डिफेंस और मेटल में भारी बिकवाली देखने को मिला। निफ्टी IT और रियल्टी इंडेक्स पर भी दबाव देखने को मिला। निफ्टी 203 अंक गिरकर 24,565 पर बंद हुआ। वहीं,सेंसेक्स 586 अंक गिरकर 80,600 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 344 अंक गिरकर 55,618 पर बंद हुआ। मिडकैप 763 प्वाइंट गिरकर 56,637 पर बंद हुआ।