Market today : 14 फरवरी को भारतीय इक्विटी इंडेक्स लगातार आठवें कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 199.76 अंक या 0.26 फीसदी गिरकर 75,939.21 पर और निफ्टी 102.15 अंक या 0.44 फीसदी गिरकर 22,929.25 पर बंद हुआ। निफ्टी आज बढ़त के साथ खुला था। हालांकि यह ऊपरी स्तरों पर टिके रहने में असमर्थ रहा और दिन के अंत में 102 अंक नीचे बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी ने पिछले एक महीने में तीसरी बार 22800 के स्विंग लो को टेस्ट किया है।
