Market Mood: निफ्टी वीकली एक्सपायरी वाले दिन बाजार दायरे में कारोबार करता दिखा। निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जोश देखने को मिला है। मिडकैप, स्मॉल कैप इंडेक्स अच्छी बढ़त पर बंद हुए हैं। PSE, मेटल, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही। तेल-गैस, ऑटो, रिटल्टी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। बैंकिंग, IT और फार्मा शेयरों पर दबाव देखने को मिला है। सेंसेक्स 203 अंक गिरकर 75,736 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 20 अंक गिरकर 22,913 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 236 अंक गिरकर 49,335 पर बंद हुआ है। मिडकैप 637 अंक चढ़कर 51,164 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में तेजी रही।
