Get App

Experts views : शॉर्ट टर्म के लिए पॉजिटिव संकेत, निकट अवधि में 22670-22880 की ओर बढ़ सकता है निफ्टी

Market trend: बाजार के लिए सप्ताह की शुरुआत पॉजिटिव रही। कंसलीडेशन जारी रहने के कारण बाजारों में लगभग 0.50 फीसदी की बढ़त हुई। मजबूत ग्लोबल संकेतों के साथ-साथ बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टरों में चुनिंदा दिग्गजों में खरीदारी आई जिसके चलते बाजार में मजबूती आई। कारोबार के अंत में निफ्टी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 22,508.75 पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 17, 2025 पर 5:42 PM
Experts views : शॉर्ट टर्म के लिए पॉजिटिव संकेत, निकट अवधि में 22670-22880 की ओर बढ़ सकता है निफ्टी
Market today : आज भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ, बीएसई सेंसेक्स करीब 341 अंकों की बढ़त के साथ 74,189 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 111 अंकों की बढ़त के साथ 22,508 पर बंद हुआ

Stock market : 17 मार्च को निफ्टी 22,500 से ऊपर रहने के साथ मजबूत नोट पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 341.04 अंक या 0.46 फीसदी बढ़कर 74,169.95 पर और निफ्टी 111.55 अंक या 0.50 फीसदी बढ़कर 22,508.75 पर बंद हुआ। एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी बढ़त के साथ बंद होने से पहले ज्यादातर समय साइडवेज रहा। वीकली चार्ट पर,इंडेक्स ने एक सिमिट्रिकल ट्राइएंगल ब्रेकआउट दिया है, जो शॉर्ट टर्म के लिए सकारात्मक संकेत है। निकट अवधि में इंडेक्स 22,670/22,880 की ओर बढ़ सकता है। निचले स्तर पर, 22,350 पर सपोर्ट दिख रहा है। इससे नीचे जाने पर इंडेक्स में कुछ कमजोरी देखने को मिल सकती है।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार के लिए सप्ताह की शुरुआत पॉजिटिव रही। कंसलीडेशन जारी रहने के कारण बाजारों में लगभग 0.50 फीसदी की बढ़त हुई। मजबूत ग्लोबल संकेतों के साथ-साथ बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टरों में चुनिंदा दिग्गजों में खरीदारी आई जिसके चलते बाजार में मजबूती आई। कारोबार के अंत में निफ्टी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 22,508.75 पर बंद हुआ। बाजार अब 22,600 के करीब स्थित 20-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) की बड़ी बाधा को पार करने और मौजूदा कंसोलीडेशन फेज को समाप्त करने के लिए निर्णायक ट्रिगर की तलाश कर रहे हैं। बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में मजबूती कायम है। लेकिन दूसरे हेवीवेट सेक्टरों का खराब प्रदर्शन बढ़त को सीमित कर रहा। बाजार की दिशा साफ होने का इंतजार करें और तुलनात्मक रुप के मजबूत चुनिंदा शेयरों पर फोकस करें।

वित्त वर्ष 2025 में अब तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 13% बढ़कर 21.27 लाख करोड़ रुपये रहा, STT कलेक्शन 55% बढ़ा

बोनान्ज़ा के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी का कहना है कि आज भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ, बीएसई सेंसेक्स करीब 341 अंकों की बढ़त के साथ 74,189 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 111 अंकों की बढ़त के साथ 22,508 पर बंद हुआ। ग्लोबल बाजारों में उछाल और बेहतर घरेलू इकोनॉमिक आंकड़ों के चलते बाजार में सुधार देखने को मिला। बाजार का नियर टर्म ट्रेंड पॉजिटिव रुख के साथ स्थिर रहने का नजर आ रही है। हालांकि ग्लोबल अनिश्चितताएं और टैरिफ वॉर की चिंता बाजार को प्रभावित कर सकती हैं। इंडसइंड बैंक और अपोलो हॉस्पिटल्स जैसे स्टॉक फोकस में हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें