Stock market : 8 नवंबर के भारी उठापटक भरे कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 55.47 अंक या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 79,486.32 पर और निफ्टी 51.10 अंक या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 24,148.20 पर बंद हुआ। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि बाजार में आज कंसोलीडेशन जारी रहा। तिमाही नतीजों में कमजोरी और एफआईआई की निकासी के कारण निवेशक सतर्क दिख रहे हैं। अमेरिकी फेड ने अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी दर-कटौती जारी रखी। महंगाई में नरमी के बीच दिसंबर की नीति बैठक में इसी तरह की 25-बीपीएस दर कटौती की और उम्मीद है। जबकि भारत में अक्टूबर में महंगाई बढ़ने का अनुमान है।
