Market views: इन दिनों बाजार को देखकर स्कूल के दिनों की याद आ गई। गणित में एक सवाल होता था। एक 80 मीटर ऊंचे खंभे पर एक बंदर 1 मिनट में 5 मीटर चढ़ता है,परन्तु दूसरे मिनट में वह 2 मीटर नीचे फिसल जाता है तो खंभे के ऊपरी सिरे पर पहुंचने में कितना समय लगेगा? हालांकि यहां मामला उल्टा है। यहां एक 1 मिनट में बंदर 2 मीटर चढ़ता है औऱ दूसरे मिनट में 5 मीटर फिसल जाता है। ऐसे में बंदर खंभे के निचले सीरे तक कब पहुंच जाएगा। शेयर मार्केट में लोग इस सवाल का जवाब ढूंढ़ने की कोशिश नहीं करते हैं,क्योंकि जवाब सोचकर लोग डर जाते हैं। लोग इस सवाल का जवाब ढूंढने की बजाय,जवाब इस बात का ढूंढ़ रहे हैं कि ये फिसलन कब रुकेगी। यानी बाजार में ये गिरावट कब रुकेगी।
