F&O Manual : निफ्टी आज 23 अगस्त को पूरे दिन एक छोटे दायरे में ही घूमता रहा है। निफ्टी पिछले 6 कारोबारी सत्रों से 19300-19500 रेंज के बीच कंसोलीडेट हो रहा है। इंट्राडे के नजरिए से देखे तो इसको 19440 के स्तर के आसपास भरी प्रतिरोध (डबल टॉप रजिस्टेंस) का सामना करना पड़ा है। मंदड़िये बाजार में तेजी को दूर रखने में सफल हो रहे हैं क्योंकि 19450 और 19500 स्ट्राइक पर भारी मात्रा में कॉल राइटर्स की उपस्थिति दिख रही है।