Get App

बाजार में गिरावट है "सामान्य" बात, ठीक से खोजेंगे तो मिलेंगे तमाम मल्टीबैगर: एक्सपर्ट्स

सेजवन इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के संस्थापक भागीदार और सीआईओ समित वर्तक ने कहा कि बाजार साइकिल आमतौर पर हर ढाई से चार साल में पीक पर होता है। उन्होंने कहा यह बुल मार्केट का संकेत है कि बाजार अर्निंग्स से पहले चलता है। फिर कुछ जोखिम नजर आते हैं और फिर बाजार में करेक्शन होता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 15, 2025 पर 4:32 PM
बाजार में गिरावट है "सामान्य" बात, ठीक से खोजेंगे तो मिलेंगे तमाम मल्टीबैगर: एक्सपर्ट्स
समित वर्तक के मुताबिक इस समय में निवेशकों का ध्यान सही कंपनियों के चयन पर होना चाहिए। उन्होंने निवेशकों को ज्यादा रणनीतिक नजरिया अपनाने की सलाह दी

इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार में देखने के मिल रहा मौजूदा करेक्शन कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है और अभी भी बाजर में तमाम मल्टीबैगर खोजने के अवसर हैं। सेजवन इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के संस्थापक भागीदार और सीआईओ समित वर्तक ने कहा कि बाजार साइकिल आमतौर पर हर ढाई से चार साल में पीक पर होता है। उन्होंने कहा यह बुल मार्केट का संकेत है कि बाजार अर्निंग्स से पहले चलता है। फिर कुछ जोखिम नजर आते हैं और फिर बाजार में करेक्शन होता है। वर्तक ने 2008 की बाजार गिरावट का उदाहरण दिया,जब निफ्टी में 55 फीसदी और स्मॉल कैप में 75 फीसदी की गिरावट आई थी।

सिस्टम में कोई संकट नहीं है,कोई बैंकिंग समस्या नहीं 

वर्तक ने आगे कहा कि मौजूदा करेक्शन मुख्य रूप से किसी संकट के बजाय ओवरवैल्यूएशन के कारण आया है। उन्होंने कहा, "सिस्टम में कोई संकट नहीं है,कोई बैंकिंग समस्या नहीं है और कॉर्पोरेट बैलेंस शीट अब तक की सबसे अच्छी बैलेंस शीट में से एक है।" उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के बाद से बाजार में लगभग 4 गुना उछाल आया है, खासकर स्मॉल और मीडियम-कैप शेयरों में। इतनी तेजी के बाद करेक्शन स्वाभाविक प्रक्रिया का हिस्सा है।

सही कंपनियों के चयन पर होना चाहिए फोकस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें