फरवरी महीने में सरकार को महंगाई के मोर्च पर झटका लगा है। फरवरी में भारत की थोक महंगाई (WPI )जनवरी के 12.96 फीसदी से बढ़कर 13.11 फीसदी पर आ गई है। सालाना आधार पर देखें तो फरवरी 2021 में थोक महंगाई 4.83 फीसदी पर रही थी। यह लगातार 11 वां महीना है जिसमें WPI डबल डिजिट में रही है।