प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII/FPI) 3 मार्च को नेट सेलर रहे। इन्होंने कल 4,788 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) 8,790 करोड़ रुपये के शेयरों के नेट बॉयर रहे। 3 मार्च के कारोबारी सत्र के दौरान,घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 17,344 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 8,553 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशक ने 9,846 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 14,634 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस वर्ष अब तक एफआईआई 1.51 लाख करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों के शुद्ध विक्रेता रहे हैं, जबकि डीआईआई ने 1.6 लाख करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीद की है।