इस साल (2022) विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) इंडियन स्टॉक मार्केट में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के शेयर बेच चुके हैं। यह एक साल में फॉरेन इनवेस्टर्स की सबसे बड़ी बिकवाली है। इसका सीधा असर मार्केट पर पड़ा है। पिछले साल अक्टूबर में अपने रिकॉर्ड हाई से सेंसेक्स करीब 10,000 प्वॉइंट्स गिर चुका है।