Get App

FIIs की बिकवाली जारी, शुक्रवार को बेचे 5485 करोड़ रुपए के शेयर, DIIs ने की 5214 करोड़ रुपए की खरीदारी

इस साल अब तक एफआईआई ने 2.19 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जबकि डीआईआई ने 4.92 लाख करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 218.14 अंक या 0.27 फीसदी बढ़कर 81,224.75 पर और निफ्टी 104.20 अंक या 0.42 फीसदी बढ़कर 24,854 पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 19, 2024 पर 6:57 AM
FIIs की बिकवाली जारी, शुक्रवार को बेचे 5485 करोड़ रुपए के शेयर, DIIs ने की 5214 करोड़ रुपए की खरीदारी
सेंसेक्स 218.14 अंक या 0.27 फीसदी बढ़कर 81,224.75 पर और निफ्टी 104.20 अंक या 0.42 फीसदी बढ़कर 24,854 पर बंद हुआ

18 अक्टूबर को घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 5,214 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं दूसरी ओर विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 5,485 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। ये जानकारी NSE के प्रोविजनल आंकड़ों पर आधारित है। NSE के आंकड़ों से पता चलता है कि डीआईआई ने कल 13,850 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 8,635 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच, एफआईआई ने 12,348 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और कारोबार के दौरान 17,834 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

इस साल अब तक एफआईआई ने 2.19 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जबकि डीआईआई ने 4.92 लाख करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।

कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 218.14 अंक या 0.27 फीसदी बढ़कर 81,224.75 पर और निफ्टी 104.20 अंक या 0.42 फीसदी बढ़कर 24,854 पर बंद हुआ। एक्सिस बैंक, विप्रो, आयशर मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक और श्रीराम फाइनेंस निफ्टी के टॉप गेनर शेयरों में शामिल रहे। जबकि इंफोसिस, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, एचयूएल और एशियन पेंट्स टॉप लूजरों में रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें