Get App

FIIs ने की तीन महीने की सबसे बड़ी बिकवाली, एक दिन में बेचे ₹6,517 करोड़ के शेयर

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार 26 अगस्त को विदेशी निवेशकों ने जमकर बिकवाली की। एक्सचेंज के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने इस दिन शुद्ध रूप से कुल 6,517 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। यह इनकी पिछले तीन महीने यानी 20 मई के बाद की सबसे बड़ी बिकवाली है।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 27, 2025 पर 12:25 PM
FIIs ने की तीन महीने की सबसे बड़ी बिकवाली, एक दिन में बेचे ₹6,517 करोड़ के शेयर
FIIs Selling: इस साल अब तक FIIs कुल 1.97 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेच चुके हैं

FIIs Selling: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार 26 अगस्त को विदेशी निवेशकों ने जमकर बिकवाली की। एक्सचेंज के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने इस दिन शुद्ध रूप से कुल 6,517 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। यह इनकी पिछले तीन महीने यानी 20 मई के बाद की सबसे बड़ी बिकवाली है। वहीं दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने इस मौके का फायदा उठाते हुए 7,060 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। यह 8 अगस्त के बाद से उनकी सबसे बड़ी शुद्ध खरीदारी रही।

विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को कारोबार के दौरान कुल 44,147 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 50,663 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस तरह उन्होंने शुद्ध रूप से 6,517 करोड़ रुपये की बिकवाली की। वहीं दूसरी तरह DIIs ने 22,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 14,940 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। यानी उन्होंने शुद्ध रूप से 7,060 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

इस साल अब तक FIIs कुल 1.97 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेच चुके हैं, जबकि DIIs ने इसी दौरान 4.84 लाख करोड़ रुपये के की खरीदारी की है।

शेयर बाजार पर भी विदेशी निवेशकों की इस बिकवाली का सीधा असर देखने को मिला। सेंसेक्स 849.37 अंक यानी 1.04% गिरकर 80,786.54 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 255.70 अंक या 1.02% टूटकर 24,712.05 पर आ गया। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.3% और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.7% की गिरावट देखी गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें