Get App

भारत से भाग रहे विदेशी निवेशक! इस साल बनाया शेयरों की बिकवाली का नया रिकॉर्ड

FIIs' Record Selling: अभी यह साल 2025 बीतने में चार महीने से अधिक समय बाकी हैं लेकिन भारतीय स्टॉक मार्केट में विदेशी निवेशकों की बिकवाली रिकॉर्ड हाई पर पहुंच चुकी है। विदेशी निवेशकों ने इस साल भारतीय स्टॉक मार्केट से ₹1.5 लाख करोड़ से अधिक के शेयर बेचे हैं। जानिए आखिर विदेशी निवेशक भारतीय मार्केट से भाग क्यों रहे हैं?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 14, 2025 पर 11:40 AM
भारत से भाग रहे विदेशी निवेशक! इस साल बनाया शेयरों की बिकवाली का नया रिकॉर्ड
FIIs' Record Selling: अमेरिकी टैरिफ के चलते वैश्विक स्तर पर फैली अनिश्चितता और जियोपॉलिटिकल टेंशन के बीच भारतीय मार्केट को विदेशी निवेशकों ने एक और टेंशन दे दिया। एनएसडीएल के आंकड़ों के मुताबिक इस साल 2025 में विदेशी निवेशकों ने भारतीय स्टॉक मार्केट से ₹1.5 लाख करोड़ से अधिक के शेयर बेचे हैं।

FIIs' Record Selling:  अमेरिकी टैरिफ के चलते वैश्विक स्तर पर फैली अनिश्चितता और जियोपॉलिटिकल टेंशन के बीच भारतीय मार्केट को विदेशी निवेशकों ने एक और टेंशन दे दिया। एनएसडीएल के आंकड़ों के मुताबिक इस साल 2025 में विदेशी निवेशकों ने भारतीय स्टॉक मार्केट से ₹1.5 लाख करोड़ से अधिक के शेयर बेचे हैं। अभी यह साल पूरा बीता भी नहीं है, चार महीने से अधिक का समय बाकी ही है लेकिन विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने नया रिकॉर्ड बना दिया। कंपनियों की सुस्त पड़ती कमाई, फीके वैल्यूएशन, बढ़ती जियोपॉलिटिकल अनिश्चितता और विदेशी बाजारों में आकर्षक मौकों ने भारतीय स्टॉक मार्केट को लेकर विदेशी निवेशकों का क्रेज कम किया है।

किन बाजारों में जा रहे हैं विदेशी निवेशक?

विदेशी निवेशक एक तरफ भारतीय स्टॉक मार्केट से रिकॉर्ड पैसे निकाल रहे हैं तो दूसरी तरफ भारत के ही प्राइमरी यानी आईपीओ मार्केट में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं क्योंकि आईपीओ मार्केट में 15-20% का लिस्टिंग गेन मिल जा रहा है जिससे वैश्विक फंड शॉर्ट टर्म रिटर्न के लिए यहां आ रहे हैं। एनालिस्ट्स के मुताबिक भारत के मुताबिक अमेरिका, चीन और यूरोप के स्टॉक मार्केट सस्ते वैल्यूएशन के चलते अधिक आकर्षक दिख रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें