Get App

KFin Technologies Block Deals: जनरल अटलांटिक बेच सकती है 10-15% हिस्सा, शेयर 5% टूटकर बंद

KFin Technologies Block Deals: वर्तमान में जनरल अटलांटिक के पास कंपनी में 22.9% हिस्सेदारी है। केफिन टेक्नोलोजिज का 1500 करोड़ रुपये का IPO दिसंबर 2022 में आया था। कंपनी का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू तिमाही आधार पर 3% बढ़कर 274.06 करोड़ रुपये हो गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 5:49 PM
KFin Technologies Block Deals: जनरल अटलांटिक बेच सकती है 10-15% हिस्सा, शेयर 5% टूटकर बंद
KFin Technologies का शेयर BSE पर 22 सितंबर को लगभग 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक, फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म केफिन टेक्नोलोजिज लिमिटेड में ब्लॉक डील के जरिए 10-15 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है। यह ब्लॉक डील केफिन टेक्नोलोजिज के शेयर के मौजूदा मार्केट प्राइस (CMP) से 5-8% कम पर होने की उम्मीद है। CNBC-TV18 को सूत्रों से यह बात पता चली है। केफिन टेक्नोलोजिज का शेयर BSE पर 22 सितंबर को लगभग 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1093.20 रुपये पर बंद हुआ है।

वित्त वर्ष 2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही से लेकर वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल-जून तिमाही तक, जनरल अटलांटिक ने KFin Technologies में 26% हिस्सेदारी बेची। वर्तमान में जनरल अटलांटिक के पास कंपनी में 22.9% हिस्सेदारी है।

दिसंबर 2022 में हुई थी लिस्ट

KFin Technologies का 1500 करोड़ रुपये का IPO दिसंबर 2022 में आया था। यह 2.6 गुना भरा था। शेयर 29 दिसंबर 2022 को BSE, NSE पर लिस्ट हुए थे। कंपनी का मार्केट कैप 18800 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर 2 साल में 142 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं साल 2025 में अब तक 29 प्रतिशत नीचे आया है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1640 रुपये है, जो 30 दिसंबर 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 783.90 रुपये 19 दिसंबर 2025 को देखा गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें