प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक, फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म केफिन टेक्नोलोजिज लिमिटेड में ब्लॉक डील के जरिए 10-15 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है। यह ब्लॉक डील केफिन टेक्नोलोजिज के शेयर के मौजूदा मार्केट प्राइस (CMP) से 5-8% कम पर होने की उम्मीद है। CNBC-TV18 को सूत्रों से यह बात पता चली है। केफिन टेक्नोलोजिज का शेयर BSE पर 22 सितंबर को लगभग 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1093.20 रुपये पर बंद हुआ है।