Get App

Fineotex Chemical Share: डिविडेंड और बोनस शेयर की आस में स्टॉक पर टूटे निवेशक, इंट्राडे में 17% तक की छलांग

Fineotex Chemical Share: फाइनोटेक्स केमिकल का मार्केट कैप 2900 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 62.88 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इससे पहले कंपनी ने साल 2015 में बोनस शेयर बांटे थे

Ritika Singhअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 5:32 PM
Fineotex Chemical Share: डिविडेंड और बोनस शेयर की आस में स्टॉक पर टूटे निवेशक, इंट्राडे में 17% तक की छलांग
Fineotex Chemical का बोर्ड 27 सितंबर को मीटिंग करने वाला है।

Fineotex Chemical Stock Price: स्पेशिएलिटी केमिकल्स सेक्टर की कंपनी फाइनोटेक्स केमिकल लिमिटेड के निवेशकों के लिए 25 सितंबर की शुरुआत काफी शानदार हुई। एक ओर जहां स्टॉक मार्केट में लगातार 5वें दिन गिरावट है, वहीं इस शेयर की कीमत BSE पर 16.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 271 रुपये के हाई तक जा पहुंची। कारोबार बंद होने पर शेयर 5 प्रतिशत बढ़त के साथ 244.50 रुपये पर सेटल हुआ।

भारी खरीद की एक अहम वजह यह है कि कंपनी का बोर्ड 27 सितंबर को मीटिंग करने वाला है। इस मीटिंग में अंतरिम डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयरों को मंजूरी दी जा सकती है। फाइनोटेक्स केमिकल ने इससे पहले साल 2015 में शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर दिया था।

पिछली बार स्टॉक स्प्लिट भी 2015 में हुआ था और 10 रुपये फेस वैल्यू वाला 1 शेयर, 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरो में टूटा था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 0.40 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम और इतने ही अमाउंट का फाइनल डिविडेंड दिया।

Fineotex Chemical का शेयर एक साल में 36 प्रतिशत गिरा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें