Get App

SEBI की निगाह से बचने के लिए 'मछली', 'मुर्गी' और 'चाय' तक का इस्तेमाल कर रहे फिनफ्लूएंसर्स, जानिए पूरा मामला

एक यूट्यूब चैनल के लाखों फॉलोअर्स होते हैं। इस पर फिनफ्लूएंसर्स अपनी बात कहने के लिए एक अलग लैंग्वेज का इस्तेमाल करते हैं, जिसे सिर्फ उसके फॉलोअर्स समझते हैं। उदाहरण के लिए एक चैनल है, जिस पर 'चाय' और 'फल' शब्दों का इस्तेमाल होता है। जब वे कहते हैं कि हम चाय पी रहे हैं तो इसका मतलब है कि सूचकांक गिरने वाला है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 06, 2023 पर 7:52 PM
SEBI की निगाह से बचने के लिए 'मछली', 'मुर्गी' और 'चाय' तक का इस्तेमाल कर रहे फिनफ्लूएंसर्स, जानिए पूरा मामला
सेबी के रडार पर आने से बचने के लिए कुछ फिनफ्लूएंसर्स ने दूसरा रास्ता निकाला है। वे RA के साथ मिलकर कंपनी बना रहे हैं।

SEBI की सख्ती को देखते हुए Finfluencers नए रास्ते तलाश रहे हैं। फिनफ्लूएंसर्स का मतलब ऐसे इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स से है, जो सेबी में रजिस्ट्रेशन कराए बगैर निवेशकों को सलाह देते हैं। मनीकंट्रोल ने बताया था कि वे दूसरे एनालिस्ट के लाइसेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके लिए वे एनालिस्ट्स को कुछ फीस चुकाते हैं। अब एक नए रास्ते का पता चला है, जिसका वे इस्तेमाल कर रहे हैं। वे ऐसे YouTube चैनल चला रहे हैं, जिस पर 'बाय' और 'सेल' की सलाह देने के लिए कोड का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए वे सेबी में रिजस्टर्ड एनालिस्ट (RA) या ऐसे दूसरे लोगों के साथ मिलकर कंपनी बना रहे हैं। इस कंपनी में आरए को पार्टनर बनाया जाता है।

फॉलोअर्स को इंफॉर्मेशन देने के लिए कोड लैंग्वेज का इस्तेमाल

एक यूट्यूब चैनल के लाखों फॉलोअर्स होते हैं। इस पर फिनफ्लूएंसर्स अपनी बात कहने के लिए एक अलग लैंग्वेज का इस्तेमाल करते हैं, जिसे सिर्फ उसके फॉलोअर्स समझते हैं। उदाहरण के लिए एक चैनल है, जिस पर 'चाय' और 'फल' शब्दों का इस्तेमाल होता है। जब वे कहते हैं कि हम चाय पी रहे हैं तो इसका मतलब है कि सूचकांक गिरने वाला है। यह फॉलोअर्स को यह बताने के लिए हैं कि उन्हें पुट खरीदना चाहिए। स्ट्राइक प्राइस के बारे में बताने के लिए वे अपने चार्ट को खुला रखते हैं और कर्सर (Cursor) उस लेवल पर रखते हैं, जिस पर इंडेक्स के पहुंचने की उम्मीद होती है। दूसरी तरफ जब वे कहते हैं-हम फल खा रहे हैं" तो इसका मतलब है कि इंडेक्स ऊपर जाएगा। इससे उनके फॉलोअर्स यह जान जाएंगे कि उ्हें कॉल खरीदना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें