SEBI की सख्ती को देखते हुए Finfluencers नए रास्ते तलाश रहे हैं। फिनफ्लूएंसर्स का मतलब ऐसे इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स से है, जो सेबी में रजिस्ट्रेशन कराए बगैर निवेशकों को सलाह देते हैं। मनीकंट्रोल ने बताया था कि वे दूसरे एनालिस्ट के लाइसेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके लिए वे एनालिस्ट्स को कुछ फीस चुकाते हैं। अब एक नए रास्ते का पता चला है, जिसका वे इस्तेमाल कर रहे हैं। वे ऐसे YouTube चैनल चला रहे हैं, जिस पर 'बाय' और 'सेल' की सलाह देने के लिए कोड का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए वे सेबी में रिजस्टर्ड एनालिस्ट (RA) या ऐसे दूसरे लोगों के साथ मिलकर कंपनी बना रहे हैं। इस कंपनी में आरए को पार्टनर बनाया जाता है।