Get App

FirstCry के IPO से सचिन तेंदुलकर ने कमाया मोटा पैसा, इन दिग्गज हस्तियों को भी जबरदस्त मुनाफा

FirstCry IPO: लिस्टिंग के बाद फर्स्टक्राई का शेयर आज 3.46 फीसदी की बढ़त के साथ 673.50 रुपये पर बंद हुआ। यह इसके इश्यू प्राइस से 45 फीसदी अधिक है, जिससे सचिन तेंदुलकर और अन्य निवेशकों को 487.44 रुपये के खरीद मूल्य से 38 फीसदी का मुनाफा हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 13, 2024 पर 11:10 PM
FirstCry के IPO से सचिन तेंदुलकर ने कमाया मोटा पैसा, इन दिग्गज हस्तियों को भी जबरदस्त मुनाफा
FirstCry की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (Brainbees Solution) के शेयरों की आज मार्केट में दमदार लिस्टिंग हुई है।

FirstCry की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (Brainbees Solution) के शेयरों की आज मार्केट में दमदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर 40 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए। कंपनी के शेयरों में लिस्टिंग के बाद भी तेजी देखी गई। इस आईपीओ से कई दिग्गज हस्तियों ने भी जमकर पैसा कमाया है। रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ ही हर्ष मारीवाला, रंजन पाई और कंवलजीत सिंह ने इस आईपीओ में अपने निवेश पर तगड़ा रिटर्न कमाया। बता दें कि कंपनी के शेयरों की आज NSE पर 651 रुपये के भाव पर मजबूत लिस्टिंग हुई है।

इन बड़े निवेशकों को IPO प्राइस बैंड 440-465 रुपये तय होने के बाद अपने फर्स्टक्राई शेयरों पर शुरुआत में 10 फीसदी का नुकसान हुआ। लिस्टिंग के बाद फर्स्टक्राई का शेयर आज 3.46 फीसदी की बढ़त के साथ 673.50 रुपये पर बंद हुआ। यह इसके इश्यू प्राइस से 45 फीसदी अधिक है, जिससे सचिन तेंदुलकर और अन्य निवेशकों को 487.44 रुपये के खरीद मूल्य से 38 फीसदी का मुनाफा हुआ। उन्होंने फर्म में अपना निवेश बरकरार रखा है।

सचिन तेंदुलकर को कितना हुआ मुनाफा?

लिस्टिंग के बाद फर्स्टक्राई में सचिन तेंदुलकर का निवेश 9.99 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश से बढ़कर 13.82 करोड़ रुपये हो गया है। टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के पास आईपीओ से पहले फर्स्टक्राई के 77,900 शेयर थे, जिन्हें 84.72 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदा गया था। उन्हें सेलिंग शेयरहोल्डर के रूप में लिस्ट किया गया था, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने कितना बेचा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें