FirstCry की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (Brainbees Solution) के शेयरों की आज मार्केट में दमदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर 40 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए। कंपनी के शेयरों में लिस्टिंग के बाद भी तेजी देखी गई। इस आईपीओ से कई दिग्गज हस्तियों ने भी जमकर पैसा कमाया है। रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ ही हर्ष मारीवाला, रंजन पाई और कंवलजीत सिंह ने इस आईपीओ में अपने निवेश पर तगड़ा रिटर्न कमाया। बता दें कि कंपनी के शेयरों की आज NSE पर 651 रुपये के भाव पर मजबूत लिस्टिंग हुई है।