बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में 24 घंटे से भी कम का समय बचा है और सवाल वही हैं- कौन बनेगा बिहार का अगला मुख्यमंत्री? क्या इस बार नीतीश कुमार की सरकार फिर आएगी या तेजस्वी का तेज दिखेगा और महागठबंधन सफल होगा? 14 नवंबर को इन सभी सवालों का जवाब मिल ही जाएगा। चुनाव के असल नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल के ज्यादातर रुझान NDA की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने के संकेत दे रहे हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल के नतीजों को पूरी तरह खारिज करते हुए दावा किया कि महागठबंधन 160 सीटें जीतेगा।
