तमाम अच्छी खबरों के बावजूद FMCG शेयर पस्त पड़े हुए थे। लेकिन आज अचानक सभी FMCG शेयरों में रौनक है। ऐसे में सभी जानना चाहते हैं आखिर FMCG शेयरों में हुआ क्या है। क्यों दौड़ रहे हैं ये शेयर? आइए जानतें हैं इसकी वजह से लेकिन इसके पहले आज FMCG शेयरों में आी तेजी पर एक नजर डाल लेते हैं। एवेन्यू सुपरमार्ट (AVENUE SUPERMART), वरुण बेवरेजेस ( VARUN BEVERAGES), यूनाइटेड स्पिरिट्स (UNITED SPIRITS), ट्रेंट (TRENT),मैरिको ( MARICO) में जोरदार तेजी देखने को मिल रही।