Get App

FMCG stocks : लंबी खामोशी के बाद आज अचानक चहके FMCG शेयर, जानिए क्या कायम रह पाएगी ये चमक

FMCG stocks : एवेन्यू सुपरमार्ट में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, वरुण बेवरेजेस 3 फीसदी भागा है। यूनाइटेड स्पिरिट्स में भी 1.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। ट्रेंट में 1.5 फीसदी और मैरिको में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 13, 2025 पर 3:05 PM
FMCG stocks : लंबी खामोशी के बाद आज अचानक चहके FMCG शेयर, जानिए क्या कायम रह पाएगी ये चमक
FMCG stocks : लंबी खामोशी के बाद आज अचानक चहके FMCG शेयर, जानिए क्या कायम रह पाएगी ये चमक

तमाम अच्छी खबरों के बावजूद FMCG शेयर पस्त पड़े हुए थे। लेकिन आज अचानक सभी FMCG शेयरों में रौनक है। ऐसे में सभी जानना चाहते हैं आखिर FMCG शेयरों में हुआ क्या है। क्यों दौड़ रहे हैं ये शेयर? आइए जानतें हैं इसकी वजह से लेकिन इसके पहले आज FMCG शेयरों में आी तेजी पर एक नजर डाल लेते हैं। एवेन्यू सुपरमार्ट (AVENUE SUPERMART), वरुण बेवरेजेस ( VARUN BEVERAGES), यूनाइटेड स्पिरिट्स (UNITED SPIRITS), ट्रेंट (TRENT),मैरिको ( MARICO) में जोरदार तेजी देखने को मिल रही।

एवेन्यू सुपरमार्ट में 5 फीसदी की तेजी, वरुण बेवरेजेस 3 फीसदी भागा

एवेन्यू सुपरमार्ट में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, वरुण बेवरेजेस 3 फीसदी भागा है। यूनाइटेड स्पिरिट्स में भी 1.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। ट्रेंट में 1.5 फीसदी और मैरिको में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। बजट के बाद रिटर्न की बात करें तो निफ्टी ने अब तक 4.5 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, निफ्टी FMCG ने 8.4 निगेटिव रिटर्न दिया है। FM निर्मला सीतारमण से टैक्स राहत के बावजूद गिरावट FMCG शेयर अभी तक नहीं चले थे।

FMCG शेयरों में शॉपिंग क्यों?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें