Get App

F&O Manual: आईटी स्टॉक्स ने तेजड़ियों को किया निराश, बाजार में वोलैटिलिटी कायम रहने की उम्मीद

F&O Manual: निफ्टी में 17800 पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली है। तमाम ट्रेडरों ने इस लेवल पर स्ट्रैडल ट्रेड लिया है। जिसको एक न्यूट्रल स्ट्रेटेजी माना जाता है। बतातें चलें कि किसी स्ट्रैडल ट्रेड या रणनीति के तहत एक ही अंडरलाइंग एसेट में एक ही स्ट्राइक प्राइस पर बॉय या सेल का ट्रेड लिया जाता है। यह रणनाति उस समय फायदेमंद होती है। जब अंडरलाइंग एसेट साइडवेज मूवमेंट दिखाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 13, 2023 पर 12:49 PM
F&O Manual: आईटी स्टॉक्स ने तेजड़ियों को किया निराश, बाजार में वोलैटिलिटी कायम रहने की उम्मीद
AU फाइनेंस बैंक में जोरदार लॉन्ग बिल्टअप देखने को मिला है। मार्गन स्टैनली ने इसे ओवरवेट रेटिंग दी है। जिसके कारण यह स्टॉक जोश में नजर आ रहा है।

F&O Manual:13 अप्रैल को बाजार में लगातार 8 दिन की रैली पर ब्रेक लग गया। TCS के नतीजों के बाद उसके मैनजमेंट की कमेंट्री आईटी पैक में जोश भरने में कामयाब नहीं रही है। फिलहाल निफ्टी करीब 12.10 बजे करीब 57 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 17755 के आसापास नजर आ रहा है। वीकली एक्सपायरी होने के कारण भी आज बाजार में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बेंगलुरु स्थिति डेरिवेटिव ट्रेडर राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि बाजार में आज काफी वोलैटिलिटी दिखाई पड़ने की संभावना है। हम वीकली कैंडल के ऊपरी छोर पर हैं। इसलिए हमें सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि वो मेटल पैक को लेकर बियरिस हैं।

ऑप्शन के आंकड़ों पर नजर डालें तो निफ्टी में 17800 पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली है। तमाम ट्रेडरों ने इस लेवल पर स्ट्रैडल ट्रेड लिया है। जिसको एक न्यूट्रल स्ट्रेटेजी माना जाता है। बतातें चलें कि किसी स्ट्रैडल ट्रेड या रणनीति के तहत एक ही अंडरलाइंग एसेट में एक ही स्ट्राइक प्राइस पर बॉय या सेल का ट्रेड लिया जाता है। यह रणनाति उस समय फायदेमंद होती है। जब अंडरलाइंग एसेट साइडवेज मूवमेंट दिखाता है।

अलग-अलग स्टॉक पर नजर डालें तो आज LTIMindtree, Persistent Systems, Tech Mahindra और Birlasoft जैसे शेयरों में भारी दबाव रहा। इनमें शॉर्ट बिल्टअप देखने को मिला। इसके अलावा कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लिए दिक्कतें पैदा कर दी हैं। जिसके चलते Indian Oil और HPCL जैसे शेयरों में भी शार्ट बिल्टअप देखने को मिला है। बता दें कि शॉर्ट बिल्डअप एक निगेटिव संकेत है। ये स्थिति तब बनती है जब किसी स्टॉक की कीमत में गिरावट के साथ ही उसके वॉल्यूम और ओपन इंटरेस्ट में गिरावट होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें