F&O Manual: 11 मई को बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है और यह लगभग सपाट कारोबार कर रहा है। अमेरिका में मंहगाई दर घटने से बाजार में तेजी दिखने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आया। फिलहाल 1.40 बजे के आसापास निफ्टी करीब 14 रुपये यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 18,328 के आसपास नजर आ रहा है। वहीं सेंसेक्स करीब 72 अंक 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 62,012 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि यूएसफेड की अगली बैठक ने मौद्रिक नीतियों में नरमी की उम्मीद है। ऐसे में आगे बाजार का सेंटीमेंट सुधरता नजर आ सकता है।