Get App

F&O Manual: निफ्टी रजिस्टेंस जोन में कर रहा संघर्ष, लेकिन बाजार का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव

अप्रैल महीने में 2 साल बाद अमेरिका में खुदरा महंगाई दर 5 फीसदी की नीचे आ गई है। यह 4.9 के स्तर पर रही है। यह खबर बाजार के लिए बड़े बूस्टर डोज का काम कर सकती है। जानकारों का कहना है कि निफ्टी इस समय 18350-18400 के बड़े रजिस्टेंस जोन पर संघर्ष करता नजर आ रहा है। कुछ ट्रेडर्स उछाल पर बिकवाली की रणनीति अपना रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 11, 2023 पर 2:32 PM
F&O Manual: निफ्टी रजिस्टेंस जोन में कर रहा संघर्ष, लेकिन बाजार का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव
अदाणी एंटरप्राइज आज F&O का टॉप गेनर रहा है। ट्रेडर्स ने भरी मात्रा में लॉन्ग पोजीशन ली है। इसके अलावा गुजरात गैस, रन इंडस्टआ और अदाणी पोर्ट ने भी लॉन्ग बिल्टअप देखने को मिला है

F&O Manual: 11 मई को बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है और यह लगभग सपाट कारोबार कर रहा है। अमेरिका में मंहगाई दर घटने से बाजार में तेजी दिखने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आया। फिलहाल 1.40 बजे के आसापास निफ्टी करीब 14 रुपये यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 18,328 के आसपास नजर आ रहा है। वहीं सेंसेक्स करीब 72 अंक 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 62,012 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि यूएसफेड की अगली बैठक ने मौद्रिक नीतियों में नरमी की उम्मीद है। ऐसे में आगे बाजार का सेंटीमेंट सुधरता नजर आ सकता है।

अप्रैल महीने में 2 साल बाद अमेरिका में खुदरा महंगाई दर 5 फीसदी की नीचे आ गई है। यह 4.9 के स्तर पर रही है। यह खबर बाजार के लिए बड़े बूस्टर डोज का काम कर सकती है। जानकारों का कहना है कि निफ्टी इस समय 18350-18400 के बड़े रजिस्टेंस जोन पर संघर्ष करता नजर आ रहा है। कुछ ट्रेडर्स उछाल पर बिकवाली की रणनीति अपना रहे हैं। जिससे निफ्टी को ऊपर बढने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

क्या कहते हैं ऑप्शन के आंकड़े

ऑप्शन के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि मंदड़ियों ने 18,400 और उसके बाद 18,350 पर भारी मात्रा में पोजीशन ले रखी है। वहीं बुल्स 18300 और उसके नीचे की स्ट्राइक प्राइस पर निफ्टी के लिए मल्टीपल सपोर्ट बना रहे हैं। इससे संकेत मिलता है कि निफ्टी आज दिनभक एक छोटे दायरे में घूमता नजर आगा। मेहता इक्विटीज प्रशांत तापसे का कहना है कि निफ्टी के 18,181 के नीचे फिसलने पर तेजड़ियों को सावधानी बरतनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें