Top Trading Ideas: बाजार में लगातार तीसरे दिन खरीदारी का मूड देखने को मिली। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 24950 के ऊपर कामकाज कर रहा। करीब 300 प्वाइंट की उछाल के साथ बैंक निफ्टी फिर OUTPERROM कर रहा है। साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक देखने को मिला। इस बीच कैपिटल मार्केट शेयरों में आज सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रहा है। करीब इंडेक्स एक परसेंट चढ़ा । करीब तीन परसेंट की उछाल के साथ वायदा के BSE टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। साथ ही NBFCs, IT और कैपिटल गुड्स में भी खरीदारी देखने को मिला। वहीं मेटल, फार्मा और ऑटो शेयरों में आज हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली।