F&O Manual: खराब ग्लोबल संकेतों ने आज बाजार पर दबाव बनाया है। जिसके चलते बाजार आज कंसोलिडेशन के मूड में दिख रहे हैं। बैंक शेयर सबसे ज्यादा गिरे हैं। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में गिरावट है। पिछले कारोबारी सत्र की तेजी के बाद आज बैंक और मेटल स्टॉक्स में मुनाफा वसूली देखने को मिल रही है। फिलहाल 12.30 बजे के आसपास निफ्टी 18.85 अंक यानी 0.11 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 17788 के आसपास दिख रहा है। जबकि बैंक निफ्टी 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 42712.15 के स्तर पर सपाट दिख रहा है।
