Get App

Foodlink F&B Holdings IPO: लग्जरी फूड सर्विस कंपनी लाएगी आईपीओ, ₹160 करोड़ के नए शेयर करेगी जारी

Foodlink F&B Holdings IPO: लग्जरी फूड सर्विसेज मुहैया कराने वाली मुंबई की कंपनी फूडलिंक F&B होल्डिंग्स (इंडिया) ने शेयर बाजार में कदम रखने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च करने के लिए सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास आवेदन दाखिल कर दिया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 28, 2025 पर 7:40 PM
Foodlink F&B Holdings IPO: लग्जरी फूड सर्विस कंपनी लाएगी आईपीओ, ₹160 करोड़ के नए शेयर करेगी जारी
Foodlink F&B Holdings IPO: फिलहाल कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 63.4 प्रतिशत है

Foodlink F&B Holdings IPO: लग्जरी फूड सर्विसेज मुहैया कराने वाली मुंबई की कंपनी फूडलिंक F&B होल्डिंग्स (इंडिया) ने शेयर बाजार में कदम रखने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च करने के लिए सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास आवेदन दाखिल कर दिया है। कंपनी ने बताया कि वह आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल अपने विस्तार और कर्ज चुकाने में करेगी।

यह आईपीओ (IPO) दो हिस्सों में होगा। इसमें 160 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 1.19 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) होगा, जिसके जरिए मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

OFS के जरिए शेयर बेचने वालों में प्रमोटर्स अंकिता चुघ, ट्रांस ग्लोबल होटल्स LLP और संजय मनोहर वजीरानी भी शामिल हैं। इनके अलावा अर्पित खंडेलवाल, वी’ओशियन इनवेस्टमेंट्स, ओक्स एसेट मैनेजमेंट, आरके इनवेस्टमेंट्स, वेलस्पन ग्रुप मास्टर ट्रस्ट, आरिन कैपिटल पार्टनर्स और बोना टेरा ग्रीनहाउस जैसे निवेशक भी अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

फिलहाल कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 63.4 प्रतिशत है, जबकि बाकी 36.6 प्रतिशत हिस्सेदारी दूसरे निवेशकों के पास है। इनमें प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट के अर्पित खंडेलवाल की 11.15 प्रतिशत और मॉरीशस स्थित वी’ओशियन इनवेस्टमेंट्स की 7.02 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रमुख हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें