मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ताइवानी कॉन्ट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरर फॉक्सकॉन ने एक्सपोर्ट के लिए हैदराबाद की अपनी उत्पादन इकाई में एप्पल एयरपॉड्स का उत्पादन शुरू कर दिया है। जबकि बेंगलुरु में इसका नया,बड़ा संयंत्र भारत में आईफोन उत्पादन को बढ़ाने के लिए जल्द ही कामकाज शुरू करने वाला है। यह खबर ऐसे समय में आई है जब एप्पल भारत को अपने एक स्ट्रेटेजिक प्रोडक्शन सेंटर के रूप में दोगुना बढ़ाने जोर दे रहा है।