Foreign Portfolio Investors: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का सिलसिला जारी है। इस महीने एफपीआई ने अबतक भारतीय बाजार से 85,790 करोड़ रुपये या 10.2 अरब डॉलर की निकासी की है। चीन के प्रोत्साहन उपायों, वहां शेयरों के आकर्षक वैल्यूएशन और घरेलू शेयरों के हाई वैल्यूएशन की वजह से FPI भारतीय बाजार में लगातार बिकवाली कर रहे हैं। विदेशी फंड की निकासी के मामले में अक्टूबर का महीना सबसे खराब साबित हो रहा है। इसके पहले मार्च 2020 में, एफपीआई ने शेयरों से 61,973 करोड़ रुपये निकाले थे।