Get App

FPI Investment: आम चुनाव की वजह से विदेशी निवेशक सतर्क, मई में अबतक शेयरों में 1156 करोड़ रुपये डाले

FPI Investment in May: मार्च में एफपीआई ने शेयरों में शुद्ध रूप से 35098 करोड़ रुपये और फरवरी में 1539 करोड़ रुपये का निवेश किया था। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार मई में पहले दो कारोबारी सत्रों में एफपीआई ने शेयरों में 1,156 करोड़ रुपये का निवेश किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 05, 2024 पर 1:55 PM
FPI Investment: आम चुनाव की वजह से विदेशी निवेशक सतर्क, मई में अबतक शेयरों में 1156 करोड़ रुपये डाले
भारत में आम चुनाव की वजह से विदेशी निवेशक ‘वेट एंड वॉच’ की नीति अपना रहे हैं।

भारत में आम चुनाव की वजह से विदेशी निवेशक ‘वेट एंड वॉच’ की नीति अपना रहे हैं। मौजूदा महीने के पहले दो कारोबारी सत्रों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने भारतीय शेयर बाजारों में सिर्फ 1156 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे पहले मॉरीशस के साथ भारत की कर संधि में बदलाव और अमेरिका में बॉन्ड यील्ड में लगातार बढ़ोतरी की चिंताओं के कारण अप्रैल में एफपीआई ने 8,700 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।

मार्च में एफपीआई ने शेयरों में शुद्ध रूप से 35098 करोड़ रुपये और फरवरी में 1539 करोड़ रुपये का निवेश किया था। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार मई में पहले दो कारोबारी सत्रों में एफपीआई ने शेयरों में 1,156 करोड़ रुपये का निवेश किया है और ऋण या बॉन्ड बाजार से 1,727 करोड़ रुपये निकाले हैं।

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर – मैनेजर रिसर्च हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, "भारत में आम चुनाव पूरे जोरों पर हैं। विदेशी निवेशकों ने चुनाव नतीजे आने तक ‘वेट एंड वॉच’ का रुख अपनाया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें