Oracle stock surge: अमेरिकी अरबपति और निवेशक लैरी एलिसन (Larry Ellison) पहली बार दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उन्होंने एलन मस्क (Elon Musk) को पीछे छोड़ दिया है। इसकी बड़ी वजह ओरेकल कॉर्प (Oracle Corp) के शेयरों में जबरदस्त तेजी है। इसका स्टॉक एक ही दिन में करीब 40% तक चढ़ गया। लैरी अमेरिकी कंप्यूटर टेक्नोलॉजी कंपनी ओरेकल कॉर्पोरेशन के को-फाउंडर और सबसे बड़े शेयरधारक हैं।