Get App

Year End: भारतीय शेयरों में 2024 में FPI के निवेश में भारी गिरावट; अब तक आए महज ₹5000 करोड़, 2025 में उछाल की उम्मीद

FPI Investment in 2024: इससे पहले 2023 में शेयर बाजार में FPI ने 1.71 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था। इसके उलट 2022 में 1.21 लाख करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली दर्ज की गई थी। वर्ष 2024 में जनवरी, अप्रैल, मई, अक्टूबर और नवंबर महीनों में FPI सेलर रहे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 25, 2024 पर 4:10 PM
Year End: भारतीय शेयरों में 2024 में FPI के निवेश में भारी गिरावट; अब तक आए महज ₹5000 करोड़, 2025 में उछाल की उम्मीद
दिसंबर महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयरों में 20,071 करोड़ रुपये से अधिक लगाए हैं।

भारतीय शेयर बाजारों में 2023 में अच्छे निवेश के बाद विदेशी निवेशकों ने 2024 में अपने निवेश को काफी हद तक कम कर दिया। इस साल FPI का निवेश 5,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा। हाई वैल्यूएशंस और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच निवेशकों का अधिक सतर्क रुख अपनाना इसकी मुख्य वजह रही। वेंचुरा सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड विनीत बोलिंजकर का कहना है कि 2025 में भारतीय शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के निवेश में सुधार देखने को मिल सकता है। इसे कॉरपोरेट आय में चक्रीय उछाल से सपोर्ट मिलेगा, खासकर कैपिटल गुड्स, मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टर्स में।

हालांकि, आसियान और लैटिन अमेरिका जैसे अन्य उभरते बाजारों में हाई वैल्यूएशन और सस्ते विकल्प निवेश को बाधित कर सकते हैं। बोलिंजकर ने कहा कि इसके अलावा लंबे समय तक वैश्विक मंदी के चलते पैदा हुई चिंताएं निवेशकों की भावनाओं और रिस्क एसेट्स के प्रति उनकी रुचि पर असर डाल सकती हैं।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दूसरी ओर आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड के डिप्टी सीईओ फिरोज अजीज ने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव, केंद्रीय बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती और संभावित अमेरिकी टैरिफ प्रतिबंध भारतीय बाजारों में FPI के निवेश के लिए अनुकूल स्थिति पैदा कर सकते हैं।

पिछले साल से कितना कम है निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें