Tata Steel Shares: टाटा ग्रुप की स्टील कंपनी टाटा स्टील ने पिछले साल निवेशकों को कोई रिटर्न नहीं दिया था लेकिन इस साल 2025 में इसने शानदार वापसी की है। टाटा ग्रुप के सबसे बेहतर परफॉर्म करने वाले शेयर में यह शामिल हो चुका है। इस साल अब तक यह 12.5 फीसदी मजबूत हुआ है और इस साल रिटर्न के मामले में सिर्फ टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) और बनारस होटल्स (Benares Hotels) से पीछे है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और बनारस होटल्स, दोनों के शेयर इस साल 22.4% ऊपर चढ़ चुके हैं।
