Get App

Tata Steel Shares: टाटा स्टील की शानदार वापसी, जीरो रिटर्न से 12% का उछाल, धमाकेदार रहेगा यह साल 2025?

Tata Steel Shares: मार्च तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे पर टाटा स्टील के शेयर रॉकेट बन गए हैं। अधिकतर ब्रोकरेज फर्मों ने भी इसकी रेटिंग और टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक टाटा स्टील को कवर करने वाले 31 एनालिस्ट्स में से 21 ने खरीदारी, सात ने होल्ड और पांच ने सेल रेटिंग दी है। चेक करें टाटा स्टील को लेकर ब्रोकरेज फर्मों का रुझान

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 15, 2025 पर 7:53 AM
Tata Steel Shares: टाटा स्टील की शानदार वापसी, जीरो रिटर्न से 12% का उछाल, धमाकेदार रहेगा यह साल 2025?
Tata Steel Shares: टाटा ग्रुप की स्टील कंपनी टाटा स्टील ने पिछले साल निवेशकों को कोई रिटर्न नहीं दिया था लेकिन इस साल 2025 में इसने शानदार वापसी की है।

Tata Steel Shares: टाटा ग्रुप की स्टील कंपनी टाटा स्टील ने पिछले साल निवेशकों को कोई रिटर्न नहीं दिया था लेकिन इस साल 2025 में इसने शानदार वापसी की है। टाटा ग्रुप के सबसे बेहतर परफॉर्म करने वाले शेयर में यह शामिल हो चुका है। इस साल अब तक यह 12.5 फीसदी मजबूत हुआ है और इस साल रिटर्न के मामले में सिर्फ टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) और बनारस होटल्स (Benares Hotels) से पीछे है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और बनारस होटल्स, दोनों के शेयर इस साल 22.4% ऊपर चढ़ चुके हैं।

Tata Group की कंपनियों के लिए अब तक कैसा रहा यह साल?

इस साल अब तक टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और बनारस होटल्स के शेयर 22.4% ऊपर चढ़ चुके हैं और टाटा स्टील 12.5 फीसदी। इनके अलावा टाटा ग्रुप की दो और कंपनियों ने इस साल अभी तक पॉजिटिव रिटर्न दिया है। टाइटन (Titan) के शेयर इस साल अब तक 10.3% और टाटा पावर (Tata Power) के शेयर 1.2% ऊपर चढ़े हैं। वहीं बाकी कंपनियों में से अधिकतर ने इस साल निगेटिव रिटर्न दिया है जिसमें से तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) के शेयर तो 40% और वोल्टास (Voltas) के शेयर 30% टूटे हैं।

बुधवार को टाटा स्टील के शेयर मार्च तिमाही की उम्मीद से बेहतर नतीजे पर 4 फीसदी उछल गए थे। इस तेजी के साथ एक बार टाटा स्टील वैल्यूएशन के मामले में ट्रेंट को पछाड़कर टाटा की चौथी सबसे बड़ी कंपनी बन गई। टाटा ग्रुप की सबसे अधिक वैल्यूएबल कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) बनी हुई है। इसका मार्केट कैप ₹12.8 लाख करोड़ है जो ग्रुप के टोटल वैल्यूएशन ₹28.4 लाख करोड़ का 45.3% है। टाटा ग्रुप की दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी ₹3.2 लाख करोड़ के वैल्यू के साथ टाइटन और तीसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी ₹2.6 लाख करोड़ की वैल्यू के साथ टाटा मोटर्स है। टाटा ग्रुप के वैल्यू में टाइटन की 11.2% और टाटा मोटर्स की 9.1% है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें