Paytm: 31 जनवरी को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) पर प्रमुख व्यावसायिक प्रतिबंध लगाए, जिसमें 29 फरवरी के बाद नई जमा और क्रेडिट लेनदेन स्वीकार करने पर रोक भी शामिल थी। बाद में केंद्रीय बैंक ने समय सीमा 15 मार्च तक बढ़ा दी। इसके साथ ही अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के बोर्ड से विजय शेखर शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में यहां बताया जा रहा है कि आखिर एक महीने के दौरान पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ क्या-क्या हुआ है?