Get App

स्टॉक स्प्लिट से लेकर बोनस इश्यू तक, इस हफ्ते इन 5 शेयरों में दिखेगा बड़ा एक्शन

इस कारोबारी हफ्ते कई कंपनियों के शेयरों में कॉरपोरेट एक्शन देखने को मिलेगा। इसमें बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट से लेकर डिविडेंड जारी करने तक के एक्शन शामिल हैं। जिन शेयरों में ये एक्शन दिखेंगे उनमें विप्रो से लेकर स्ट्राइड्स फार्मा तक कई दिग्गज नाम शामिल हैं। हालांकि, बीएसई की सूची में शामिल कई कंपनियां ईएसएम (ESM) फ्रेमवर्क के तहत हैं और पीरियडिक कॉल ऑक्शन में ट्रेड कर रही हैं, इसलिए वे इस खबर का हिस्सा नहीं हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 02, 2024 पर 12:05 PM
स्टॉक स्प्लिट से लेकर बोनस इश्यू तक, इस हफ्ते इन 5 शेयरों में दिखेगा बड़ा एक्शन
डायमंड पावर इंफ्रा (Diamond Power Infra) ने अपने शेयरों को 10 छोटे टुकड़ों में बांटने का ऐलान किया है

इस कारोबारी हफ्ते कई कंपनियों के शेयरों में कॉरपोरेट एक्शन देखने को मिलेगा। इसमें बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट से लेकर डिविडेंड जारी करने तक के एक्शन शामिल हैं। जिन शेयरों में ये एक्शन दिखेंगे उनमें विप्रो से लेकर स्ट्राइड्स फार्मा तक कई दिग्गज नाम शामिल हैं। हालांकि, बीएसई की सूची में शामिल कई कंपनियां ईएसएम (ESM) फ्रेमवर्क के तहत हैं और पीरियडिक कॉल ऑक्शन में ट्रेड कर रही हैं, इसलिए वे इस खबर का हिस्सा नहीं हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते के कुछ बड़े कॉर्पोरेट एक्शन के बारे में-

1. विप्रो (Wipro)

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो ने अपनी तिमाही नतीजों के साथ 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का भी ऐलान किया था। इसका मतलब है कि कंपनी अपने प्रत्येक योग्य शेयरधारक को उसके पास मौजूद हर एक शेयर के बदले एक शेयर मुफ्त देगी। इस बोनस इश्यू पर कंपनी को शेयरधारकों से भी मंजूरी मिल गई है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 3 दिसंबर 2024 तय की गई है। इसका मतलब है कि बोनस इश्यू का लाभ पाने के लिए विप्रो के शेयर खरीदने का आखिरी दिन 2 सोमवार होगा। बता दें कि भारत में विप्रो के नाम अपने शेयरधारकों को सबसे अधिक बार बोनस इश्यू जारी करने का रिकॉर्ड है।

2. डायमंड पावर इंफ्रा (Diamond Power Infra)

कंपनी ने अपने शेयरों को 10 छोटे टुकड़ों में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट करने का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि वह अपने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटेगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 3 दिसंबर तय की गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें