Nykaa share price : FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स नायिका(FSN E-Commerce Ventures Nykaa) ने इन्वेस्टर डे में अगले 5 साल का ग्रोथ रोडमैप पेश किया है। इससे पता चलता है कि अगले 5 साल का कंपनी का ग्रोथ प्लान क्या है। नायिका के इन्वेस्टर डे की बड़ी बातों पर नजर डालें तो कंपनी की वित्त वर्ष 2030 तक 70-75 अरब डॉलर का मार्केट बनाने का लक्ष्य है। ऑनलाइन ब्यूटी, फैशन का कुल 70-75 अरब डॉलर का मार्केट बनाने का लक्ष्य है। कंपनी का कहना है कि वित्त वर्ष 2030 तक कंपनी का ऑनलाइन ब्यूटी मार्केट 14-15 अरब डॉलर का हो सकता है। वहीं, ऑनलाइन फैशन मार्केट 55-60 अरब डॉलर का हो सकता है। इस अवधि में प्रीमियम फैशन मार्केट में 3 गुना बढ़त संभव है।