Get App

FSN E-Commerce share price: Nykaa ने पेश किया अगले 5 साल का ग्रोथ रोडमैप, जानिए क्या है इसमें खास

Nykaa share price : कंपनी का कहना है कि अगले 5 साल में फैशन और फुटवियर कारोबार में 3 से 4 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में कई बड़े प्रोडक्ट लॉन्च की योजना है। वित्त वर्ष 2026 में ब्रेक-इवेन की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2028 तक कंपनी की मार्जिन मिड-सिंगल डिजिट में रहनी संभव है। EBITDA मार्जिन में लगातार 10 फीसदी ग्रोथ का लक्ष्य है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 1:32 PM
FSN E-Commerce share price: Nykaa ने पेश किया अगले 5 साल का ग्रोथ रोडमैप, जानिए क्या है इसमें खास
हाउस ऑफ नायिका कंपनी का प्रीमियम ब्रांड्स का स्टोर है। इसमें 12 ब्रांड की GMV 2,100 करोड़ रुपए है। कंपनी का कहना है कि इसमें 2030 तक 30 फीसदी सालाना ऑर्गेनिक ग्रोथ संभव है

Nykaa share price : FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स नायिका(FSN E-Commerce Ventures Nykaa) ने इन्वेस्टर डे में अगले 5 साल का ग्रोथ रोडमैप पेश किया है। इससे पता चलता है कि अगले 5 साल का कंपनी का ग्रोथ प्लान क्या है। नायिका के इन्वेस्टर डे की बड़ी बातों पर नजर डालें तो कंपनी की वित्त वर्ष 2030 तक 70-75 अरब डॉलर का मार्केट बनाने का लक्ष्य है। ऑनलाइन ब्यूटी, फैशन का कुल 70-75 अरब डॉलर का मार्केट बनाने का लक्ष्य है। कंपनी का कहना है कि वित्त वर्ष 2030 तक कंपनी का ऑनलाइन ब्यूटी मार्केट 14-15 अरब डॉलर का हो सकता है। वहीं, ऑनलाइन फैशन मार्केट 55-60 अरब डॉलर का हो सकता है। इस अवधि में प्रीमियम फैशन मार्केट में 3 गुना बढ़त संभव है।

Gen Z: कहां ज्यादा खर्च

कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि Gen Z अपने कंज्यूमर खर्च का 44 फीसदी हिस्सा ब्यूटी & पर्सनल केयर पर खर्च कर रहा है। वहीं, 47 फीसदी हिस्सा फैशन & एसेसरीज पर खर्च कर रहा है। वहीं, फुटवियर पर 50 फीसदी हिस्सा खर्च कर रहा है।

नायिका: क्वीक कॉमर्स में एंट्री

सब समाचार

+ और भी पढ़ें