Get App

Fund flow action : विदेशी निवेशकों ने 792 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, DII ने की 1,723 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदारी

Fund flow action : घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स 13 मार्च को लाला निशान में बंद हुए। ग्लोबल मार्केट की अनिश्चितताएं भारत और अमेरिका के नरम महंगाई आंकड़ों की अच्छी खबर पर भारी पड़ती दिखीं। आज शुक्रवार को होली के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार बंद हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 14, 2025 पर 9:23 AM
Fund flow action : विदेशी निवेशकों ने 792 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, DII ने की 1,723 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदारी
महंगाई में नरमी और जीडीपी के आंकड़ों में उछाल भी निवेशकों को खुश करने में विफल रहा। बाजार में कल बिकवाली का दबाव हावी रहा

प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक 13 मार्च को विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई/एफपीआई) नेट सेलर रहे। इन्होंने 792 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 1,723 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध खरीदार रहे। 13 मार्च के कारोबारी सत्र के दौरान, एफआईआई ने 11,601 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 12,394 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। डीआईआई ने 10,032 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 8,308 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस साल अब तक, एफआईआई 1.64 लाख करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध विक्रेता रहे हैं, जबकि डीआईआई ने 1.77 लाख करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।

इक्विटी मार्केट की बात करें तो 13 मार्च को घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। ग्लोबल मार्केट की अनिश्चितताएं भारत और अमेरिका के नरम महंगाई आंकड़ों की अच्छी खबर पर भारी पड़ती दिखीं। ऑटोमोबाइल और आईटी शेयरों को सबसे ज्यादा मार पड़ी जिससे निफ्टी और सेंसेक्स पर दबाव पड़ा। आज शुक्रवार को होली के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार बंद हैं।

अमेरिका में महंगाई में आई गिरावट और अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर बेंचमार्क इंडेक्सो ने सत्र की शुरुआत सकारात्मक रूप से की थी। अमेरिका में महंगाई घटने से फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद जगी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें