F&O Segment: अगर आप स्टॉक्स के फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) के कॉन्ट्रैक्ट्स की ट्रेडिंग करते हैं तो जल्द ही छह और ऑप्शन मिलने वाले हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने इस सेगमेंट में छह और स्टॉक्स जोड़े हैं और इनके डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स 31 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएंगे। ये छह स्टॉक्स हैं-कैस्ट्रॉल इंडिया (Castrol India), ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma), एनबीसीसी (NBCC), फीनिक्स (Phoenix), सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया (Solar Industries India) और टोरेंट पावर (Torrent Power)। एनएसई ने कहा कि इन स्टॉक्स को एफएंडओ सेगमेंट में जोड़ने की प्रक्रिया बाजार नियामक SEBI (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) के नियमों के अनुसार की गई है और सेबी से मंजूरी मिली चुकी है।
