नवंबर सीरीज के पहले दिन बाजार में दबाव हावी रहा।भारी उतारचढ़ाव के बीच निफ्टी 186 प्वाइंट टूटा तो सेंसेक्स 678 प्वाइंट लुढ़का। IT, एनर्जी, निजी बैंक शेयरों में बिकवाली रही। वहीं, PSU बैंक शेयरों में अच्छी खरादारी रही। फार्मा, मेटल, रियल्टी शेयरों में हल्की बढ़त रही।