Get App

Gainers & Losers: लाल निशान में बंद हुआ बाजार, आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के शेयरों में आज 31 अक्टूबर को 10 फीसदी से अधिक की मजबूत रैली देखी गई। डीसीएम श्रीराम ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 62.92 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 32.24 करोड़ रुपये से 95.16 फीसदी अधिक है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2024 पर 4:51 PM
Gainers & Losers: लाल निशान में बंद हुआ बाजार, आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन
आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

अक्टूबर एक्सपायरी पर बाजार में बिकवाली देखने को मिली और सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। IT, बैंकिंग, FMCG शेयरों में दबाव रहा जबकि ऑटो, रियल्टी, PSE इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। फार्मा, इंफ्रा, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 553.12 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 79,389.06 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 135.50 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 24,205.35 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Cipla | CMP: Rs 1,553 | शेयर आज 10 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1303 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है।कंज्यूमर हेल्थ सेगमेंट में सालाना 21 फीसदी की मजबूत वृद्धि हुई, जिसका नेतृत्व Nicotex, Omnigel और Cipladine जैसे टॉप परफॉर्मिंग प्रोडक्ट्स ने किया। सिप्ला के उत्तरी अमेरिका के कारोबार ने तिमाही में 237 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया, जो सालाना 4 फीसदी अधिक है।

IRB Infrastructure Developers | CMP: Rs 51 |आज स्ट़ॉक में दबाव देखने को मिला। सितंबर तिमाही में आईआरबी इंफ्रा डेवलपर्स का कंसालिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 4.3 फीसदी बढ़कर 99.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 9.1% गिरकर 1,585.8 करोड़ रुपये और EBITDA भी 3.5 फीसदी गिरकर 766.7 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि मार्जिन 2.80 फीसदी बढ़कर 48.3 फीसदी पर पहुंच गया। अदर इनकम 129.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 165.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें