Get App

Gainers & Losers: सेंसेक्स- निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग, 11 नवंबर को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Data Patterns का शेयर आज 6 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में मुनाफा और रेवेन्यू गिरने का असर शेयर पर दिख रहा है।मुनाफा सालाना आधार पर 10 प्रतिशत घटकर 30.28 करोड़ रुपये रहा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2024 पर 5:12 PM
Gainers & Losers: सेंसेक्स- निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग, 11 नवंबर को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन
आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Gainers & Losers:  कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही जबकि फार्मा, FMCG, तेल-गैस शेयरों में दबाव देखने को मिला। IT, बैंकिंग, PSE इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 9.83 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 79,496.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 6.90 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 24,141.30 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

HFCL | CMP: Rs 127.8 | आज यह शेयर 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिला। दरअसल, कंपनी को कंसोर्टियम में 8100 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी हो रही है। HFCL ने कहा कि रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और एरियल टेलीकॉम सॉल्यूशंस के साथ उसके कंसोर्टियम को BSNL की भारतनेट प्रोजेक्ट के लिए लोएस्ट बिडर घोषित किया गया है। कंसोर्टियम की 6925 करोड़ रुपये की बोली केंद्र के भारतनेट फेज III प्रोग्राम के तहत उत्तर प्रदेश के पूर्व और पश्चिम में मिडिल-माइल नेटवर्क प्रोवाइड करने के लिए है।

Biocon | CMP: Rs 348.20 | आज यह शेयर 8 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। बंगलुरु की यूनिट को USFDA से VAI स्टेटस मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें