Gainers & Losers: अमेरिकी रेसिप्रोकल टैरिफ के चलते घरेलू स्टॉक मार्केट में आज चौतरफा बिकवाली का दबाव रहा। सिर्फ यही नहीं, वोलैटिलिटी को मापने वाला India VIX तो आज 65.44 पर बंद हुआ है जो बहुत ही हाई वोलैटिलिटी का संकेत है। सेक्टरवाइज बात करें तो किसी भी सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन नहीं है। बिकवाली के इस माहौल में दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 2226.79 प्वाइंट्स यानी 2.95% फिसलकर 73137.90 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 3.24% यानी 742.85 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 22161.60 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में निफ्टी 21,743.65 और सेंसेक्स 71,425.01 पर आ गया था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयर इस अफरातफरी में भी तेजी से ऊपर चढ़े हैं और कुछ अपर सर्किट पर भी चले गए। यहां ऐसे ही पांच स्टॉक्स के बारे में बताया जा रहा है और तेज हलचल की वजह के साथ।
