Get App

Gainers & losers: 4 सितंबर को इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

Exicom Tele Systems का शेयर 5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की फर्म रेयर एंटरप्राइजेज ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है। एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, रेयर एंटरप्राइजेज ने एग्जिकॉम टेली के 15.85 लाख शेयरों को बेचा है, जो कंपनी की करीब 1.3 फीसदी हिस्सेदारी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2024 पर 5:46 PM
Gainers & losers: 4 सितंबर को इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन
Gainers & losers:खराब ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार में रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। IT, PSE, मेटल शेयरों में दबाव रहा।

Gainers & losers:खराब ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार में रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। IT, PSE, मेटल शेयरों में दबाव रहा। बैंकिंग, एनर्जी, ऑटो इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। फार्मा, रियल्टी, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। Asian Paints, Grasim Industries, HUL, Apollo Hospitals और Sun Pharma निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Wipro, Coal India, ONGC, Hindalco Industries और M&M टॉप लूजर रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 202.80 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 82,352.64 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 81.15 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 25,198.70 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

Exicom Tele Systems | CMP: Rs 359.60 | आज यह शेयर 5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की फर्म रेयर एंटरप्राइजेज ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है। एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, रेयर एंटरप्राइजेज ने एग्जिकॉम टेली के 15.85 लाख शेयरों को बेचा है, जो कंपनी की करीब 1.3 फीसदी हिस्सेदारी है। इन शेयरों को 348.60 रुपये के औसत भाव पर बेचा गया है, जिससे डील की कुल वैल्यू करीब 55.25 करोड़ रुपये होती है।

Sona BLW Precision Forgings | CMP: Rs 721.50 | आज यह शेयर 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक SONA BLW PRECISION को इस महीने 2000 करोड़ की QIP लाने की योजना है। QIP पर फंड और निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। कैपेक्स, अधिग्रहण पर रकम इस्तेमाल हो सकता है। कंपनी की Escorts Kubota से बातचीत जारी है। रेल इंजीनियरिंग डिवीजन खरीदने पर बातचीत जारी है। हालांकि SONA COMSTAR ने अपने बयान में कहा कि बाजार की कयासों पर हम प्रतिक्रिया नहीं करते। शेयरधारकों ने कंपनी को रकम जुटाने की मंजूरी दी है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें