Gainers & losers:खराब ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार में रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। IT, PSE, मेटल शेयरों में दबाव रहा। बैंकिंग, एनर्जी, ऑटो इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। फार्मा, रियल्टी, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। Asian Paints, Grasim Industries, HUL, Apollo Hospitals और Sun Pharma निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Wipro, Coal India, ONGC, Hindalco Industries और M&M टॉप लूजर रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 202.80 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 82,352.64 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 81.15 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 25,198.70 के स्तर पर बंद हुआ।
