Get App

Gainers & Losers: सुस्त मार्केट में भी बना तगड़ा पैसा, इन शेयरों में रही तेज हलचल

Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझान के बीच आज घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दिन भर साइडवेज ही रहे और दिन के आखिरी में फ्लैट बंद हुए हैं। रिकॉर्ड हाई से अभी ये करीब 6 फीसदी नीचे हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 10, 2024 पर 4:22 PM
Gainers & Losers: सुस्त मार्केट में भी बना तगड़ा पैसा, इन शेयरों में रही तेज हलचल
दिन के आखिरी में सेंसेक्स आज महज 1.59 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 81,510.05 और निफ्टी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 24,610.05 पर बंद हुआ है।

Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू मार्केट की सुस्ती आज भी जारी रही। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 लगभग फ्लैट बंद हुए हैं। हालांकि सेक्टरवाइज बात करें तो कुछ सेक्टर में अच्छी हलचल दिखी। इंफोसिस, एलटीआईमाइंडट्री और विप्रो के दम पर निफ्टी आईटी 45,377.75 के रिकॉर्ड हाई पर चला गया। दिन के आखिरी में सेंसेक्स आज महज 1.59 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 81,510.05 और निफ्टी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 24,610.05 पर बंद हुआ है। सुस्त मार्केट में कुछ शेयरों में तेज हलचल रही जिनमें से कुछ के बारे में वजह सहित बताया जा रहा है।

Tata Motors। मौजूदा भाव: ₹800

टाटा मोटर्स की कारें जनवरी से 3% तक बढ़ेंगी। इसके चलते शेयर 1.45 फीसदी उछलकर इंट्रा-डे में 810.45 रुपये के भाव पर पहुंच गए थे।

Metropolis Healthcare। मौजूदा भाव: ₹2225.00

मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर दिल्ली एनसीआर में स्थित कोर डायग्नोस्टिक्स को ₹246.8 करोड़ में खरीद रही है जिसके चलते इंट्रा-डे में शेयर 2.88 फीसदी उछलकर 2250 रुपये पर पहुंच गए थे। अब सौदे की बात करें तो यह अधिग्रहण 60 दिनों के भीतर पूरा होने की संभावना है। इस खरीदारी के जरिए मेट्रोपोलिस की एडवांस्ड कैंसर टेस्टिंग में क्षमता बढ़ेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें