Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू मार्केट की सुस्ती आज भी जारी रही। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 लगभग फ्लैट बंद हुए हैं। हालांकि सेक्टरवाइज बात करें तो कुछ सेक्टर में अच्छी हलचल दिखी। इंफोसिस, एलटीआईमाइंडट्री और विप्रो के दम पर निफ्टी आईटी 45,377.75 के रिकॉर्ड हाई पर चला गया। दिन के आखिरी में सेंसेक्स आज महज 1.59 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 81,510.05 और निफ्टी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 24,610.05 पर बंद हुआ है। सुस्त मार्केट में कुछ शेयरों में तेज हलचल रही जिनमें से कुछ के बारे में वजह सहित बताया जा रहा है।
