Swiggy Shares: स्विगी पर सीएलएसए ने लगाया दांव, शेयर बने रॉकेट, पहुंचा रिकॉर्ड हाई के करीब

Swiggy Shares: हुंडई मोटर के 27870 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड आईपीओ के बाद स्विगी ने इस साल का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ पेश किया था। इसके 11327 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था। हालांकि लिस्टिंग पर इसने अच्छा परफॉरमेंस दिखाया और ब्रोकरेज भी इसे लेकर काफी पॉजिटिव दिख रहे हैं

अपडेटेड Dec 10, 2024 पर 4:01 PM
Story continues below Advertisement
सितंबर तिमाही में Swiggy का रेवेन्यू सालाना आधार पर 30 फीसदी उछलकर 3,601.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का शुद्ध घाटा 5 फीसदी गिरकर 625.5 करोड़ रुपये पर आ गया।

Swiggy Outlook: फूड और ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म स्विगी के शेयरों में आज सुस्त मार्केट में भी अच्छी खरीदारी का रुझान है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने इसकी कवरेज शुरू की तो शेयरों को तगड़ा सपोर्ट मिला और यह 5 फीसदी से अधिक उछल गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया और मुनाफावसूली की लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 1.13 फीसदी की बढ़त के साथ 543.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.64 फीसदी उछलकर 567.80 रुपये के भाव पर पहुंच गया था जो इसके रिकॉर्ड हाई 576.95 रुपये से थोड़ा ही पीछे रहा। 5 दिसंबर को यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। इसके 390 रुपये के शेयर 13 नवंबर को लिस्ट हुए थे।

Swiggy पर CLSA का क्या है रुझान?

सीएलएसए ने स्विगी को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 708 रुपये पर फिक्स किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स का मार्केट काफी बड़ा है तो इसमें स्विगी के ग्रोथ के लिए काफी गुंजाइश है। वित्त वर्ष 2024-27 के बीच क्विक कॉमर्स 6 गुना की रफ्तार से बढ़ेगा और स्विगी को इसका फायदा मिलेगा। ब्रोकरेज के मुताबिक इसके काम पूरा करने की जो क्षमता है, उससे ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार होगा। सीएलएसए का मानना है कि जोमैटो (Zomato) की तुलना में यह पीछे रह सकती है लेकिन यह गैप इसके वैल्यूएशन और प्राइस में भी दिख रहा है। हालांकि जोमैटो के साथ गैप अब और नहीं बढ़ रहा है जिससे फूड डिलीवरी मार्केट में स्विगी की क्षमता का संकेत मिल रहा है।


कैसी है स्विगी की कारोबारी सेहत?

सितंबर तिमाही में स्विगी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 30 फीसदी उछलकर 3,601.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का शुद्ध घाटा 5 फीसदी गिरकर 625.5 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि जून तिमाही में इसका घाटा 611 करोड़ रुपये था यानी कि सितंबर तिमाही में घाटा तिमाही आधार पर बढ़ा है।

Swiggy IPO Listing: ₹390 के शेयरों की प्रीमियम एंट्री, लेकिन Zomato से यहां भी पिछड़ी स्विगी

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।