Swiggy Outlook: फूड और ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म स्विगी के शेयरों में आज सुस्त मार्केट में भी अच्छी खरीदारी का रुझान है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने इसकी कवरेज शुरू की तो शेयरों को तगड़ा सपोर्ट मिला और यह 5 फीसदी से अधिक उछल गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया और मुनाफावसूली की लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 1.13 फीसदी की बढ़त के साथ 543.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.64 फीसदी उछलकर 567.80 रुपये के भाव पर पहुंच गया था जो इसके रिकॉर्ड हाई 576.95 रुपये से थोड़ा ही पीछे रहा। 5 दिसंबर को यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। इसके 390 रुपये के शेयर 13 नवंबर को लिस्ट हुए थे।
Swiggy पर CLSA का क्या है रुझान?
सीएलएसए ने स्विगी को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 708 रुपये पर फिक्स किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स का मार्केट काफी बड़ा है तो इसमें स्विगी के ग्रोथ के लिए काफी गुंजाइश है। वित्त वर्ष 2024-27 के बीच क्विक कॉमर्स 6 गुना की रफ्तार से बढ़ेगा और स्विगी को इसका फायदा मिलेगा। ब्रोकरेज के मुताबिक इसके काम पूरा करने की जो क्षमता है, उससे ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार होगा। सीएलएसए का मानना है कि जोमैटो (Zomato) की तुलना में यह पीछे रह सकती है लेकिन यह गैप इसके वैल्यूएशन और प्राइस में भी दिख रहा है। हालांकि जोमैटो के साथ गैप अब और नहीं बढ़ रहा है जिससे फूड डिलीवरी मार्केट में स्विगी की क्षमता का संकेत मिल रहा है।
कैसी है स्विगी की कारोबारी सेहत?
सितंबर तिमाही में स्विगी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 30 फीसदी उछलकर 3,601.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का शुद्ध घाटा 5 फीसदी गिरकर 625.5 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि जून तिमाही में इसका घाटा 611 करोड़ रुपये था यानी कि सितंबर तिमाही में घाटा तिमाही आधार पर बढ़ा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।