Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच निफ्टी 50 ने लगातार चौथे दिन आज 23800 के सपोर्ट लेवल को बनाए रखा और 22,812.75 से वापस ऊपर चला गया। ओवरऑल बात करें तो मेटल शेयरों ने आज मार्केट को काफी संभालने की कोशिश की और इसका निफ्टी इंडेक्स 2 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। ऑटो, रियल्टी और ऑयल एंड गैस के निफ्टी इंडेक्स भी 1-1 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स 203.22 प्वाइंट्स यानी 0.27% गिरकर 75735.96 और निफ्टी भी 0.09% यानी 19.75 प्वाइंट्स फिसलकर 22913.15 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।
