Get App

Gainers & Losers: 10 सितंबर को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Gainers & Losers: GST की दरें घटने से नमकीन बनाने वाली कंपनियों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है । बीकाजी, प्रताप और गोपाल स्नैक्स के शेयर 6 फीसदी भागे है। नमकीन पर GST की दरें 18 से घटाकर 12 परसेंट करने का फैसला लिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2024 पर 5:59 PM
Gainers & Losers:  10 सितंबर को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन
Gainers & Losers:फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी शानदार बढ़त लेकर बंद हुए।

Gainers & Losers:फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी शानदार बढ़त लेकर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि IT, फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। रियल्टी, एनर्जी, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। तेल-गैस शेयरों में दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 361.75 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 81,921.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 104.70 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 25,041.10 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Premier Energies | CMP: Rs 1,161.85 | मुनाफावसूली के चलते प्रीमियर एनर्जीज के शेयर लगातार 8 कारोबारी दिनों की तेजी के बाद आज करीब 12 फीसदी टूट गए। लगातार नवें दिन यह ग्रीन जोन में था। इंट्रा-डे में यह 4.84 फीसदी उछलकर 1264.90 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि फिर मुनाफावसूली के चलते यह टूटकर 1114.00 रुपये तक आ गया जो 1,264.90 रुपये की रिकॉर्ड हाई से करीब 12 फीसदी डाइनसाइड है।

Inox Wind | CMP: Rs 241.10 | हाई वॉल्यूम और अच्छी रैली के कारण आज यह शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। अब तक बीएसई और एनएसई पर कंपनी के कुल 2 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ है, जबकि 1 सप्ताह का औसत कारोबार 1 करोड़ शेयरों का होता है।

Paytm | CMP: Rs 653.60 | हाई वॉल्यूम के कारण आज यह शेयर 4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। बीएसई और एनएसई पर अब तक कंपनी के कुल 2 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ है, जबकि एक महीने का औसत कारोबार 1 करोड़ शेयरों का है।इस तेजी का कारण यह भी हो सकता है कि जीएसटी काउंसिल ने 2,000 रुपये से कम के यूपीआई लेनदेन पर जीएसटी के संबंध में कोई घोषणा नहीं की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें