Get App

Nazara Tech के शेयरों में तेजी, गूगल से सपोर्ट मिलने के बाद पिछले 3 दिन में 17% चढ़ा स्टॉक

Google ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्लेस्टोर से फैंट्सी स्पोर्ट्स (DFS) और रमी गेम के ऐप को डाउनलोड की इजाजत देने का फैसला किया है, जिसके बाद Nazara Tech के शेयरों में मजबूती आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2022 पर 3:15 PM
Nazara Tech के शेयरों में तेजी, गूगल से सपोर्ट मिलने के बाद पिछले 3 दिन में 17% चढ़ा स्टॉक
Nazara Tech के शेयर पिछले 3 कारोबारी दिन में 17 फीसदी से अधिक चढ़ चुके हैं

Nazara Technologies Shares: मोबाइल गेमिंग और मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में सोमवार 12 सितंबर को लगातार तीसरे कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में यह उछाल गूगल (Google) के इस ऐलान के बाद आया कि वह पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अगले एक साल के लिए डेली फैंट्सी स्पोर्ट्स (DFS) ऐप और ऑनलाइन रमी गेम्स के ऐप को अपने प्लेस्टोर (Google PlayStore) से डाउनलोड होने की अनुमित देगा।

दोपहर ढाई बजे, खबर लिखे जाने के समय Nazara Technologies के शेयर NSE पर करीब 5.62 फीसदी बढ़कर 776.90 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। पिछले 3 कारोबारी दिन में कंपनी के शेयरों में 17 फीसदी से अधिक की तेजी आई है।

Google ने 8 सितंबर को जारी एक बयान में कहा था, "यूजर्स को गूगल प्लेस्टोर से भारतीय डेवलपर्स के बनाए डेली फैंट्सी स्पोर्ट्स (DFS) और रमी ऐप्स को डाउनलोड करने की सुविधा देने के लिए अगले एक साल (28 सितंबर 2022 से 28 सितंबर 2023 तक) के सीमित समय के लिए गूगल, एप्लिकेशन-ओनली पायलट प्रोजेक्ट चलाएगा।"

हालांकि Google ने यह भी इन रियल मनी गेमिंग ऐप को यह पक्का करना होगा कि डाउनलोड करने वाले यूजर्स की उम्र 18 साल या उससे अधिक हो। साथ ही यूजर्स का पैन अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट की जानकारी लेना भी ऐप की जिम्मेमदारी होगी, ताकि इन गेमिंग ऐप के जरिए होने वाली कमाई पर यूजर्स से नियमों के मुताबिक टैक्स वसूला जा सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें