Nazara Technologies Shares: मोबाइल गेमिंग और मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में सोमवार 12 सितंबर को लगातार तीसरे कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में यह उछाल गूगल (Google) के इस ऐलान के बाद आया कि वह पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अगले एक साल के लिए डेली फैंट्सी स्पोर्ट्स (DFS) ऐप और ऑनलाइन रमी गेम्स के ऐप को अपने प्लेस्टोर (Google PlayStore) से डाउनलोड होने की अनुमित देगा।