GRSE Shares: गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) ने जर्मनी की कार्स्टन रेडर (Carsten Rehder) के साथ एक मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर साइन किया है। सिर्फ यही नहीं, कंपनी ने और भी वैश्विक पार्टनर्स के साथ MoU और MoI पर साइन किए हैं। इसके चलते निवेशकों के बीच शेयरों को खरीदने की होड़ मच गई और यह करीब 5% उछलकर नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन खरीदारों की मौजूदगी से अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 1.43% की बढ़त के साथ ₹3406.65 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.05% के उछाल के साथ ₹3528.00 तक पहुंचा था।
