गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (जीआरएसई) का प्रदर्शन चौथी तिमाही में धमाकेदार रहा। कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 61.7 फीसदी बढ़कर 1,642 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसमें एग्जिक्यूशन पर कंपनी के ज्यादा फोकस का हाथ है। एबिड्टा 144 फीसदी बढ़कर 221 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के रेवेन्यू को लेकर तस्वीर साफ है। इसकी वजह कंपनी की 22,680 करोड़ रुपये की ऑर्डरबुक है। कंपनी का शेयर एक हफ्ते में 9 फीसदी गिर चुका है। 11 जून को यह स्टॉक 4.34 फीसदी गरकर 3,095 रुपये पर बंद हुआ।