Get App

Garden Reach Shipbuilders Stocks: एक हफ्ते में 9% फिसला स्टॉक, क्या इस डिफेंस स्टॉक में निवेश से होगी तगड़ी कमाई?

Garden Reach Shipbuilders & Engineers (GRSE) की ऑर्डरबुक कंपनी के सालाना रेवेन्यू का 4.4 गुना है। इस ऑर्डरबुक में 40 प्लेटफॉर्म हैं। इसमें भारतीय नौसेना के लिए 16 वॉरशिप भी हैं। कंपनी के कई बड़े प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 5:14 PM
Garden Reach Shipbuilders Stocks: एक हफ्ते में 9% फिसला स्टॉक, क्या इस डिफेंस स्टॉक में निवेश से होगी तगड़ी कमाई?
11 जून को यह स्टॉक 4.34 फीसदी गरकर 3,095 रुपये पर बंद हुआ।

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (जीआरएसई) का प्रदर्शन चौथी तिमाही में धमाकेदार रहा। कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 61.7 फीसदी बढ़कर 1,642 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसमें एग्जिक्यूशन पर कंपनी के ज्यादा फोकस का हाथ है। एबिड्टा 144 फीसदी बढ़कर 221 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के रेवेन्यू को लेकर तस्वीर साफ है। इसकी वजह कंपनी की 22,680 करोड़ रुपये की ऑर्डरबुक है। कंपनी का शेयर एक हफ्ते में 9 फीसदी गिर चुका है। 11 जून को यह स्टॉक 4.34 फीसदी गरकर 3,095 रुपये पर बंद हुआ।

ऑर्डरबुक सालाना रेवेन्यू की चार गुनी

Garden Reach Shipbuilders & Engineers (GRSE) की ऑर्डरबुक कंपनी के सालाना रेवेन्यू का 4.4 गुना है। इस ऑर्डरबुक में 40 प्लेटफॉर्म हैं। इसमें भारतीय नौसेना के लिए 16 वॉरशिप भी हैं। कंपनी के कई बड़े प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं। कंपनी को EBITDA मार्जिन 13 फीसदी पर बने रहने की उम्मीद है। इस साल कंपनी P-17 अल्फा शिप की डिलीवरी कर सकती है। यह डिलीवरी अगले दो महीने में हो सकती है। अगले साल भी कंपनी कई बड़ी डिलीवरी करने वाली है। इनमें P-17 अल्फा शिप शामिल है।

कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर कंपनी काम कर रही है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें